पादूकलां। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) चयन परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वर्ष पादूकलां को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर क्षेत्र के अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उनका कहना था कि नजदीक परीक्षा केंद्र मिलने से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ी और अभिभावकों का समय व खर्च भी बचा।
वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) पादूखुर्द रामप्रकाश डांगा ने बताया कि यह केंद्र प्रवर्तित स्कॉलरशिप योजना है, जिसमें केवल सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठ के विद्यार्थी ही पात्र होते हैं। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक पारी में आयोजित की गई। यह परीक्षा दो भागों—मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)—में विभाजित होती है।

कुल 180 प्रश्नों वाली इस परीक्षा में मेरिट में चयनित विद्यार्थियों को चार वर्षों तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर कुल 39 विद्यालयों के 244 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 213 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 31 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की सुचारू व्यवस्था के लिए माइक्रो-ऑब्जर्वर जीवणराम बडियासर, केंद्राधीक्षक सपना चौधरी, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक श्रीमती प्रियदर्शी, परीक्षा प्रभारी गोपीचंद पारीक सहित सभी कार्मिकों ने जिम्मेदारीपूर्वक कार्य किया। उड़नदस्ता दल ने भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
अभिभावक उम्मेदसिंह सिला, कैलाश, दीपाराम, बाबूलाल, पवन, सुनील, श्रवणराम, मनोहर सिंह, चेनाराम, अनुसूया शर्मा, संजूलता, सरिता, सुगनाराम, बलदेवराम और अन्य ने केंद्र व्यवस्था और नजदीक परीक्षा केंद्र मिलने पर संतोष व्यक्त किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

