पादूकलां/लांपोलाई (नागौर)
समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के गुर्जरों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को भामाशाह परिवार की ओर से स्कूल बैग वितरित किए गए। बैग मिलते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
भामाशाह का प्रेरणादायक योगदान
विद्यालय के संस्था प्रधान रामपाल ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) अध्यक्ष एवं विद्यालय परिवार की प्रेरणा से भामाशाह रामनारायण राव ने यह पहल की। उन्होंने सभी बच्चों को बैग देकर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।
शिक्षा हित का दान सर्वोपरि
SMC अध्यक्ष ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षिक हितार्थ किया गया दान सबसे बड़ा होता है। वहीं, भामाशाह रामनारायण राव ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की मदद करना उनके लिए संतोष और सुकून का कारण है।

स्वागत और सम्मान
विद्यालय परिवार की ओर से संस्था प्रधान व स्टाफ ने माल्यार्पण कर भामाशाह परिवार का स्वागत किया। इस अवसर पर रियांबड़ी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह चारण ने भी भामाशाहों व विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
उपस्थित जन
इस मौके पर PEEO यशवंत सिंह, अनिल टाक, सोहनराम, रामपाल, नेमाराम मेघवाल, सुशील कुमार, किशोर बेड़ा, सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार लटियाल, डॉ. रामेश्वर भांभू, ओमप्रकाश जाखड़, हरीराम, रामकुंवर बावरी, सुखदेव धांधल सहित बालक-बालिकाएं मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

