पादूकलां (नागौर)
रिपोर्टर: राकेश शर्मा
पादूकलां सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के पुराना पुलिस थाना रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से आयोजित समारोह में शहीदों को नमन करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा और सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फडौदा ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सपना चौधरी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि और भामाशाह पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम मेहरा तथा प्रधान प्रतिनिधि मदनराम गोरा उपस्थित रहे।

सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेड़ता प्रेस परिषद की ओर से पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए पादूकलां के पत्रकार राकेश शर्मा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इसी तरह ग्राम पंचायत कोड में सरपंच दौलतराम रावल, सथाना कलां में सरपंच रजिया बानो, बिखरनिया कलां में सरपंच राजू देवी, लोमरोड में सरपंच कैला देवी, अरनियाला में सरपंच शांति देवी डिडेल और लांपोलाई में सरपंच केसर देवी लटियाल ने ध्वजारोहण किया। सभी स्थानों पर वार्ड पंचों, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के इस मौके पर देशभक्ति के रंग में सराबोर होकर जश्न मनाया।

इस मौके पर सरपंच रामप्यारी देवी फडौदा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम मेहरा, ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा, कनिष्ठ सहायक ताराचंद फडौदा, वार्ड पंच रामस्वरूप माली, सुनीता मेघवाल, जसू देवी गौरा, माधुराम माकड़, दुर्गा देवी, मांगु खां, संजय बावरी, हसीना बानो, रामेश्वर लोरा, भंवरलाल सिखवाल, झूमरलाल बेड़ा, अनुप सेन, राजूराम हिलू, नरसाराम गोरा, टीपू सुल्तान, फखरुद्दीन, दिनेश मेहरा, सुशील रेदास, राजूराम सेन, कैलाश हरिजन, रामस्वरूप भाटी, वासुदेव पारीक और युवा गौ सेवा संगठन के अध्यक्ष सुखदेव गोड, गोपीचंद पारीक, जगदीश राम गोरा, खियाराम लोरा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा ग्रामीण उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

