फुलेरा, जयपुर
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फुलेरा पुलिस ने नकबजनी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹37,240 नकद और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
ऐसे हुआ चोरी का पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा ने बताया कि 11 अगस्त को ग्राम आकौदा में चोरी की वारदात हुई थी। पीड़ित परिवार के घर से बाहर रहने के दौरान चोरों ने ताले तोड़कर एक लाख पैंतीस हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। फुलेरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
तकनीकी साक्ष्यों और सतर्कता के आधार पर पुलिस ने नानूराम पुत्र शौला बावरी (उम्र 25 वर्ष, निवासी कंडेवली, थाना नरेना, जयपुर ग्रामीण) को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और चोरी का माल बरामद कर लिया गया।
रैकी कर देता था वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपी पहले रैकी करता और फिर मौका पाकर मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी से नकबजनी में इस्तेमाल तरीकों और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसके अन्य मामलों में शामिल होने की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की सक्रियता से बढ़ा भरोसा
डीएसपी सांभरलेक अनुपम मिश्रा के निर्देशन और थाना अधिकारी चन्द्रप्रकाश की अगुवाई में गठित टीम ने विशेष निगरानी और गश्त के दौरान आरोपी तक पहुंच बनाई। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

