🔹स्थान: फुलेरा 🔹रिपोर्टर: हेमन्त शर्मा
उपजिला हॉस्पिटल फुलेरा के नर्सिंग स्टाफ ने जयपुर के जयपुरिया हॉस्पिटल का अध्ययन दौरा किया। इस एसएनसीयू (Special Newborn Care Unit) एक्सपोज़र विजिट के दौरान टीम ने नवजात शिशुओं की देखभाल से जुड़ी आधुनिक तकनीकें और उपकरण संचालन की विधियां सीखी।

नवजात शिशु देखभाल सेवाओं में आएगी गुणवत्ता — डॉ. पीयूष तिवाड़ी
इस दौरे का नेतृत्व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष तिवाड़ी ने किया। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से फील्ड स्तर पर नवजात शिशु की देखभाल सेवाएं और अधिक सशक्त बनेंगी। इस विजिट में सीनियर नर्सिंग अधिकारी नीलम चौधरी सहित सरिता, हीरो बाई, नेहा और पिंकी वर्मा शामिल रही।

जयपुरिया हॉस्पिटल में जाना आधुनिक उपचार का मॉडल
जयपुरिया हॉस्पिटल में टीम ने डॉ. प्रदीप चौधरी और डॉ. कपिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसएनसीयू की कार्यप्रणाली, संक्रमण नियंत्रण प्रक्रिया और नवजात देखभाल की बारीकियों को समझा। इस दौरे से फुलेरा अस्पताल के स्टाफ को उन्नत चिकित्सा पद्धतियों का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ, जिससे स्थानीय स्तर पर भी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी जा सकेंगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

