फ़िरोज़ खान, बारां।
अन्ता विधानसभा में विधायक पद हेतु सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस हेतु कृषि उपज मण्डी अन्ता में आयोजित नामांकन रैली में हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब को एआईसीसी, प्रदेश स्तरीय एवं हाडौती संभाग के नेताओं ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों, नेताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि आज प्रमोद जैन भाया की नामांकन आमसभा में महासचिव एआईसीसी व प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, महासचिव एआईसीसी एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, महासचिव एआईसीसी भंवर जितेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिव एआईसीसी धीरज गुर्जर, सांसद दौसा मुरारीलाल मीणा, लोकसभा कोटा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, विधायक हिण्डोली अषोक चांदना, विधायक केषोरायपाटन सी.एल.प्रेमी, विधायक पीपल्दा चेतन पटेल, विधायक सुसनेर भैरूसिंह परिहार, विधायक खानपुर सुरेष गुर्जर, विधायक अमीत चाचान, विधायक जाकिर हुसैन, अमीन पठान प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ, पूर्व विधायक षिवनारायण नागर, पूर्व विधायक पानाचन्द मेघवाल, करणसिंह राठौड, निर्मला सहरिया, पूर्व विधायक स्नेहलता आर्य, पूनम गोयल, सचिव पीसीसी हंसराज मीणा उदपुरिया, सदस्य पीसीसी चन्द्रप्रकाश मीणा, हंसराज मीणा बामली, मोहम्मद अयूब भाई बालदड़ा, कैलाष शर्मा, डीसीसी अध्यक्ष कोटा शहर रविन्द्र त्यागी, डीसीसी अध्यक्ष झालावाड विरेंद्र सिंह गुर्जर, सहित प्रदेश, हाडौती क्षेत्र से अनेक नेता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सभी कांग्रेस नेताओं ने आगामी 11 नवम्बर को अन्ता विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के पक्ष में हाथ के पंजे के बटन पर अंगुली दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
आमसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने प्रमोद जैन भाया जैसे व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति अपने जीवन में नहीं देखा। भाया द्वारा धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र एवं विकास के कई ऐतिहासिक कार्य करवाए गए हैं। भाया ने गौमाता की सेवा के साथ-साथ पशु-पक्षियों की सेवा के लिए भी निःशुल्क अस्पताल खोल रखा है। गरीब परिवारों की बच्चियों का निषुल्क विवाह, चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और परिजनों की सेवा, निषुल्क डेड बॉडी को घर तक पहुंचाने जैसी सेवाएं भाया द्वारा की गई हैं।
गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया और उनके नाम बदल दिए। कांग्रेस शासन द्वारा आमजन के लिए निषुल्क खाद्यान्न किट, इंदिरा रसोई योजना, बालिकाओं के लिए निषुल्क स्कूटी योजना, आमजन को 100 यूनिट तथा किसान भाईयों को 2000 यूनिट फ्री बिजली जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई थीं।

प्रदेश प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी है और भाजपा को सत्ता से हटाने का कार्य अन्ता विधानसभा से ही शुरू करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि अन्ता विधानसभा का चुनाव कंवरलाल मीणा ने झूठ बोलकर जीता था, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड था। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में भाजपा शासन में विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता को इस स्थिति से अवगत कराना जरूरी है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। अस्पताल में ईलाज के लिए जाने पर लोग शव के रूप में लौट रहे हैं, बसों में दुर्घटनाएँ हो रही हैं, और भाजपा शासन में सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ बंद की जा रही हैं।
आमसभा को संबोधित करते हुए प्रमोद जैन भाया ने कहा कि उनके 60 वर्षों के जीवनकाल में उनके खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। राजनीतिक द्वेष के तहत उनके और उनके साथियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्माण कार्य, मंदिरों के कार्य, खेल स्टेडियम जैसे विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा नेताओं के बहकावे में आकर वोट खराब न करें।

एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रमोद भाया को कांग्रेस पार्टी द्वारा जब-जब जिम्मेदारी दी, उन्होंने उसे बखूबी निभाया। यह चुनाव प्रमोद भाया का नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं का है।
एआईसीसी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिव धीरज गुर्जर, सांसद मुरारीलाल मीणा, लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल और अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा शासन की विफलताओं और कांग्रेस के जनकल्याणकारी कार्यों का उल्लेख किया।
विधायक अशोक चांदना, भैरूसिंह परिहार, सुरेश गुर्जर ने कहा कि प्रमोद भाया समाज सेवा, धार्मिक और विकास कार्यों में सक्रिय हैं और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाना चाहिए।
प्रमोद भाया के नामांकन हेतु आयोजित आमसभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

