फ़िरोज़ ख़ान, शाहाबाद/बारां।
संकल्प सोसाइटी मामोनी द्वारा एसबीआई सिक्योरिटीज के सहयोग से मंगलवार को गुडरमाल गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 134 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। शिविर में सहरिया और भील समुदाय के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
संस्था के चेयरमैन नंदकिशोर शर्मा और सचिव महेश बिंदल ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसानी से नहीं पहुंच पाते। ऐसे में संस्था द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल हेल्थ कैंप उनके लिए राहत का बड़ा माध्यम बन रहे हैं।

शिविर में डॉ. राहुल मेहता ने मरीजों की जांच कर उपचार किया। नर्सिंग ऑफिसर दिनेश राठौर व उनकी टीम ने सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं। स्वास्थ्य टीम ने मरीजों की बीपी, ब्लड शुगर, वजन, त्वचा रोग, पोषण स्तर तथा सामान्य शारीरिक जांच की।
शिविर में पहुंचे अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, वायरल बुखार, दाद-खुजली, एनीमिया, कमजोरी और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मिले। डॉक्टरों ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष स्वास्थ्य सलाह दी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने, पौष्टिक आहार लेने, साफ पानी पीने तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए।

शिविर के संचालन में सामाजिक कार्यकर्ताओं चंद्रशेखर भार्गव, रामनिवास सहरिया और कन्हैयालाल चंदेल ने पंजीयन व व्यवस्था में सहयोग दिया।
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. आरिफ शेख ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य शिविर जनजातीय आबादी में बढ़ती मौसमी बीमारियों, कुपोषण और साफ-सफाई की कमी से फैलने वाले रोगों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संस्था द्वारा चलाया जा रहा अभियान इन समुदायों के स्वास्थ्य स्तर में सुधार का प्रभावी प्रयास है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

