फुलेरा, राजस्थान डब्ल्यू. गोस्वामी,
फुलेरा-जोबनेर रोड पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब पीपली का बास मोड़ के पास बंधे बालाजी निवासी कार चालक शंकर निठारवाल की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर गई। घटना के समय वहां से गुजर रहे फुलेरा हैट्रिक विधायक निर्मल कुमावत ने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
विधायक कुमावत ने राहगीरों और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को सुरक्षित बाहर निकाला और चालक की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने शीतल जल पिलाकर चालक को तसल्ली दी और संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे की मदद करने का संदेश दिया।
विधायक ने कहा, “संकट की घड़ी में एक-दूसरे की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है।” उन्होंने मौके पर मदद करने वाले सभी राहगीरों और स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें मानवता का श्रेष्ठ उदाहरण बताया।
स्थानीय लोगों ने विधायक के इस संवेदनशील और तत्काल कदम की सराहना करते हुए इसे आम जनसेवक के वास्तविक स्वरूप का उदाहरण बताया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

