फुलेरा। (हेमन्त शर्मा)
जयपुर सचिवालय में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से जिला महामंत्री राजपूत सभा जयपुर देहात के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भेंट की। इस दौरान 18 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले वीर शहीद महेंद्र सिंह शेखावत की मूर्ति अनावरण समारोह के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
“राजस्थान की धरती वीरों की जननी है” – दिया कुमारी
भेंटवार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने कहा—
“राजस्थान की धरती वीरों की जननी है। हमारे जवानों के बलिदान को सदैव नमन किया जाएगा और सरकार शहीदों के सम्मान में हरसंभव सहयोग करेगी।”

शिष्टमंडल में शामिल रहे गणमान्य सदस्य
इस दौरान शिष्टमंडल में मार्कोस कमांडो शहीद महेंद्र सिंह शेखावत के पिता विजय सिंह, राजपूत सभा फुलेरा के महामंत्री दौलत सिंह, गजेन्द्र सिंह खंगारोत, प्रेम सिंह, अंबे दीप सिंह, नवरंग सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

“युवाओं में देशभक्ति का संचार करेगा आयोजन”
जिला महामंत्री ने कहा कि यह मूर्ति अनावरण कार्यक्रम न केवल फुलेरा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है, बल्कि संपूर्ण जयपुर देहात एवं राजस्थान के लिए प्रेरणास्रोत बनकर युवाओं में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करेगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उपमुख्यमंत्री को औपचारिक आमंत्रण भी प्रदान किया गया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

