सूरतगढ़। शहर के मुख्य बाजार से लेकर इंदिरा सर्किल तक टूटी सीवरेज लाइन के ढक्कनों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह क्षतिग्रस्त चेंबर ढक्कनों के कारण सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा मंडरा रहा है, जबकि नगरपालिका प्रशासन स्थिति को लेकर पूरी तरह बेपरवाह दिखाई दे रहा है।
महाराणा प्रताप चौक से भगत सिंह चौक के बीच स्थित सीवरेज चेंबर का ढक्कन कई दिनों से टूटा हुआ है। हालात बिगड़ने पर यातायात पुलिस को मजबूरन उसके ऊपर बैरिकेड लगाना पड़ा, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। इंदिरा सर्किल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर भी अधिकांश चेंबर ढक्कन टूटे पड़े हैं, जिसके कारण दोपहिया वाहन चालकों को हर पल दुर्घटना का डर सताता है।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि खुले चेंबर की वजह से पिछले कुछ दिनों में कई राहगीर और बाइक सवार घायल हो चुके हैं, मगर नगरपालिका की ओर से अब तक न तो ढक्कन बदले गए और न ही स्थायी मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। लोगों का कहना है कि ये हाल शहर के सबसे व्यस्त और व्यापारिक इलाके के हैं, तो बाकी वार्डों की स्थिति का अंदाजा स्वतः लगाया जा सकता है।
नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन की घोर लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अधिकारी रोज़ इन मार्गों से गुजरते हैं, इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि टूटे ढक्कनों को तुरंत नहीं बदला गया और सीवरेज लाइन की मरम्मत नहीं की गई, तो वे पालिका कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
नगरवासियों की मांग है कि बाजार क्षेत्र में सीवरेज चेंबरों की मरम्मत कर नए ढक्कन लगाए जाएं तथा सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और आमजन को राहत मिल सके।
राधेश्याम उपाध्याय, आप प्रवक्ता
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

