Wednesday, October 29, 2025
Homeजिला वार खबरेबारांअंता-मांगरोल उपचुनाव में भाजपा के बड़े नेताओं का जनसंपर्क तेज

अंता-मांगरोल उपचुनाव में भाजपा के बड़े नेताओं का जनसंपर्क तेज

फ़िरोज़ खान, बारां।
अंता मांगरोल उपचुनाव के रण में मंगलवार से भाजपा के बड़े नेताओं ने चुनावी मोर्चा संभाल लिया है। शीर्ष नेता अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचा रहे हैं, साथ ही भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं।


कैबिनेट मंत्रियों से लेकर पदाधिकारियों तक—फील्ड में उतरी भाजपा टीम

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, चुनाव सहप्रभारी छगन माहुर, अंता नगर अध्यक्ष रोहित नंदवाना, पालिका चेयरमैन रामेश्वर खंडेलवाल और शहर अध्यक्ष ओपी पारेता ने अंता पालिका के पार्षदों की बैठक लेकर उन्हें उपचुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

वहीं, धौलपुर के पूर्व सांसद मनोज राजोरिया ने अंता और मांगरोल नगर में रामस्वरूप खींची, रामराज बागड़ी, महेश बागड़ी और ओम खींची के साथ जनसंपर्क कर मोरपाल सुमन के लिए समर्थन मांगा।


मोरपाल सुमन का सघन जनसंपर्क, ग्रामीणों से मिला आशीर्वाद

भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, बारां-अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज-शाहबाद विधायक ललित मीणा, भाजपा नेता मज़िद मलिक कमांडो, मंडल अध्यक्ष पुष्पदयाल मीणा सहित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सीसवाली मंडल के विभिन्न गांवों — मूण्डला, छत्रपुरा, रायथल, नवलपुरा, पाकलखेड़ा, शाहपुरा, चेनपुरिया, चंदाहेड़ी, तिसाया, रामपुरिया, घूमरखेड़ी, श्रीनाल, कनाडा, पटपड़ा सहित कई गाँवों में पहुंचे।

“मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने एक किसान व गरीब परिवार के बेटे को चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। मैं हमेशा आपके बीच रहकर सेवा के लिए तत्पर रहूँगा।”

प्रत्याशी सुमन ने ग्रामीणों से कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा को विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा—

ग्रामवासियों ने सुमन का माला, साफा और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और विजय का आशीर्वाद दिया।


भाजपा ने कांग्रेस सरकारों पर साधा निशाना

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने जनसभाओं में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों की नाकामी और केंद्र व राज्य में भाजपा सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखते हुए मोरपाल सुमन के पक्ष में समर्थन मांगा।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments