📍 बौंली, जिला सवाई माधोपुर | रिपोर्टर: दीपक गिरी
बौंली क्षेत्र के रसूलपुरा गांव में शनिवार सुबह एक बार फिर पैंथर की मूवमेंट देखी गई। यह मूवमेंट गांव की आबादी से लगे डुंगरी क्षेत्र में देखने को मिली, जिससे गांव में दहशत फैल गई।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पैंथर गांव के आसपास घूम रहा है। सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर के रेस्क्यू की मांग की है।

वन विभाग हरकत में आया, लगवाया पिंजरा
वन क्षेत्रीय अधिकारी गोकुलराम मीणा के निर्देश पर वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह जादोन की अगुवाई में गांव में पैंथर पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया।
भूपेंद्र सिंह ने बताया कि डुंगरी और आसपास का क्षेत्र जंगल से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां पैंथर की आवाजाही बनी रहती है। हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति पर हमले की कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने ग्रामीणों से वन्य जीवों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील भी की।
मौके पर मौजूद रहे ये लोग
पैंथर मूवमेंट की सूचना मिलते ही मौके पर वनरक्षक हीरा लाल गुर्जर, वृक्ष पालक प्रहलाद सिंह और घनश्याम शर्मा, वनमित्र मनोज शर्मा, ग्रामीण शक्ति सिंह, भरत लाल, मान सिंह और वीर सिंह पहुंचे।
थड़ोली और गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भी दिखे पैंथर
गौरतलब है कि बौंली क्षेत्र के थड़ोली गांव और गुप्तेश्वर महादेव गुफा मंदिर परिसर में भी बीते सप्ताह दो पैंथरों की मूवमेंट देखी गई थी। वहां भी ग्रामीणों ने पैंथरों को लेकर चिंता जताते हुए रेस्क्यू की मांग की थी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.