अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

"रक्तदान हमारा कर्म, फर्ज एवं धर्म है" – के. के. गुप्ता

डूंगरपुर। संवाददाता – सादिक़ अली

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल डूंगरपुर के रोग निदान केंद्र परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सेंटर, स्व. हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेडरेशन के संरक्षक एवं नगर परिषद डूंगरपुर के पूर्व सभापति श्री के. के. गुप्ता थे।


भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से आरंभ हुआ समारोह

समारोह की शुरुआत भगवान महावीर की छवि पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं प्रार्थना के साथ हुई। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर विजय जैन ने अतिथियों का स्वागत कर संस्था की गतिविधियों व श्री गुप्ता के योगदान पर प्रकाश डाला।

श्री गुप्ता ने फेडरेशन के संस्थापक स्व. रामदास जी अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने रक्तदाताओं को फेडरेशन की मानद सदस्यता देने की घोषणा करते हुए कहा कि डूंगरपुर रक्तदान, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।


रक्तदान को लेकर जागरूकता का संदेश

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेश सरैया ने रक्तदान के लाभों और ब्लड सेपरेशन यूनिट की जानकारी दी। रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. दलजीत यादव ने भी रक्तदान को लेकर प्रेरक विचार रखे। कार्यक्रम संयोजक पद्मेश गांधी ने जिले में रक्तदान जागरूकता अभियान की जानकारी दी और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।


21 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, हुआ सम्मान

इस मौके पर महिला सहित कुल 21 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन युवा शाखा के अध्यक्ष सुबोध सरैया, प्रांतीय सदस्य रोशन दोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


गोल्डन जुबिली सेलिब्रेशन में मिला सम्मान

महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि श्री गुप्ता को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में संपन्न गोल्डन जुबिली सेलिब्रेशन में संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया था, जिसे आज के कार्यक्रम में उन्हें औपचारिक रूप से समर्पित किया गया।


नई सेवाओं का अवलोकन

इस अवसर पर अतिथियों ने संस्था द्वारा प्रारंभ की गई रेफ्रिजरेटेड मोर्चरी चैंबर सेवा और रोटी बैंक सेवा का अवलोकन भी किया।


उल्लेखनीय सहभागिता

ब्लड बैंक की ओर से डॉ. निशांत कटारा, मोहन यादव, खुमान सिंह चौहान, पूनम राठौड़ समेत टीम के कई सदस्य सक्रिय रहे। वहीं महावीर इंटरनेशनल और वीरा प्रियदर्शना की ओर से भी अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश डैंडू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन फेडरेशन के महामंत्री आलोक शाह ने किया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here