Friday, July 25, 2025
Homeजिला वार खबरेडूंगरपुरभील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (BPVM) डूंगरपुर ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, विद्यार्थियों...

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (BPVM) डूंगरपुर ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, विद्यार्थियों की भागीदारी रही जोरदार

स्थान: डूंगरपुर रिपोर्ट: सादिक़ अली

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (BPVM) डूंगरपुर का 10वां स्थापना दिवस समारोह SBP कॉलेज मैदान में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल होता ने किया। इस अवसर पर जिलेभर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जिला संयोजक तुषार परमार, महासचिव कल्पेश रोत, पूर्व छात्रसंघ महासचिव नीलेश रोत, SBP कॉलेज इकाई अध्यक्ष रवी परमार, महासचिव विपुल रोत, ब्लॉक संयोजक शंकर रोत सहित अन्य वक्ताओं ने मंच से संबोधित करते हुए वर्ष 2016 से 2025 तक संगठन द्वारा विद्यार्थियों के हितों में किए गए संघर्षों, कॉलेजों में लड़े गए छात्रसंघ चुनावों एवं युवाओं की समस्याओं के समाधान में संगठन की भूमिका को रेखांकित किया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत SBP कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही सामाजिक चेतना के प्रतीक राणा पूंजा की मूर्ति और भील वीरांगना कालीबाई कलासुआ की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समारोह में BPVM डूंगरपुर प्रभारी धनराज भमात, पूर्व जिला संयोजक करणवीर ताबीयाड, जिला सह संयोजक गिरीश परमार, आरती रोत, यामिनी, सायना, शिल्पा, लोकेश रोत, उदय, राजेश कटरा, कुलदीप कटरा, साहिल कटरा समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments