📍 नागौर
ग्राम पंचायत बिखरनियाँकलां में हरियाली अमावस्या के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में 151 पौधों का रोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया। यह कार्यक्रम “हरियालों राजस्थान” एवं “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत संपन्न हुआ।
सरपंच व अधिकारियों ने किया पौधारोपण
कार्यक्रम की अगुवाई सरपंच राजूदेवी लोमरोड़ एवं सरपंच प्रतिनिधि भीयाराम लोमरोड़ ने की। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि पेड़ धरती की सुंदरता हैं और हरियाली से वर्षा की संभावना बढ़ती है।
ग्राम विकास अधिकारी चैनाराम भाटी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय वृक्षारोपण है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मूलाराम रेदास ने कहा कि जब तक आमजन पौधों की देखरेख नहीं करेंगे, तब तक वृक्षारोपण के सकारात्मक परिणाम नहीं मिल सकते।
सुरपुरा में भी हुआ वृक्षारोपण
सुरपुरा गौशाला में 51 पौधे तथा रा.उ.प्रा.वि. सुरपुरा के खेल मैदान में भी वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सरपंच, शिक्षक, ग्रामवासी, अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य उपस्थिति
इस मौके पर पीटीआई सुखदेव सिंह, रामपाल थारोल, परसाराम, वीडियो चैनाराम भाटी, वार्ड पंच रामचंदर हुंडा, महावीर प्रसाद, गणपत लोमरोड़ सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





