बौंली: स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण, उपखंड अधिकारी व पर्यावरण एम्बेसडर रहे मौजूद

स्थान: बौंली, सवाई माधौपुर / रिपोर्टर: दीपक गिरी

हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, बौंली में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी चंद्रप्रकाश वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व पर्यावरण एम्बेसडर रामावतार मीना ने भी शिरकत की।


पेड़ों की महत्ता को लेकर विद्यार्थियों को किया प्रेरित

कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी व रामावतार मीना ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को पेड़ों की उपयोगिता समझाई और जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाने व उसका संरक्षण करने की शपथ दिलाई।


विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, समाजसेवी और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का उद्देश्य

इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, विद्यार्थियों में हरियाली के प्रति प्रेम जगाना और समाज में वृक्षारोपण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply