सूरतगढ़ से संजय चौधरी की रिपोर्ट
स्व. श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय, सूरतगढ़ में नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष सेमिनार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन नई किरण नशा मुक्ति केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) तथा रोवर-रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता का संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय चिकित्सालय, सूरतगढ़ के नशा मुक्ति अभियान काउंसलर दीपक शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि किस प्रकार वे अपने आसपास के नशा पीड़ित व्यक्तियों को परामर्श एवं सहयोग देकर नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित कर सकते हैं।
प्राचार्य की अपील
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमलजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं को समाज में इस कुरीति के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया और कहा कि नशा पीड़ित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार रखते हुए उन्हें काउंसलिंग और उपचार की ओर प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन व शपथ
इस अवसर पर नई किरण नशा मुक्ति केंद्र संयोजिका चंद्रकला एवं पारुल भटेजा, NSS प्रभारी लक्ष्मी नारायण पारीक, NCC प्रभारी लेफ्टिनेंट राजन सिंह, रेंजर लीडर चंद्रकला तथा सहायक आचार्य डॉ. अर्चना तंवर उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व डॉ. गौरीशंकर निमीवाल ने निभाया।
विद्यार्थियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई और समाज में नशा मुक्त भारत अभियान के सक्रिय वाहक बनने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट राजन सिंह ने सभी को नशा न करने एवं नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय युवा योजना प्रभारी लक्ष्मी नारायण पारीक ने अतिथियों, वक्ताओं और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता और सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.