सूरतगढ़, संजय चौधरी।
हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से सामाजिक संस्था ऑपरेशन ग्रीन द्वारा सूरतगढ़ में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत 1000 पौधे लगाए गए, जिनमें से केवल रविवार को ही आईटीआई ग्राउंड परिसर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर 400 पौधे रोपित किए गए।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधारोपण
ऑपरेशन ग्रीन के संयोजक डॉ. भारत भूषण जांगिड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी 1 जुलाई को इस अभियान की शुरुआत की गई है। शहर के विभिन्न इलाकों में चरणबद्ध तरीके से पौधे लगाए जा रहे हैं और उनके रख-रखाव की व्यवस्था ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के माध्यम से की जा रही है।
1000 पौधों की जिम्मेदारी आमजन के सहयोग से तय
संस्था के उपाध्यक्ष विकास मदान ने बताया कि अब तक अभियान के तहत 1000 पौधे रोपे जा चुके हैं और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी आमजन के सहयोग से सुनिश्चित की गई है। पिछले वर्ष लगाए गए पौधों में से अधिकांश सुरक्षित रूप से विकसित हो चुके हैं।

कई स्थानों पर लगाए गए ट्री गार्ड सहित पौधे
इस वर्ष सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर स्थल, छाबड़ा डेंटल क्लिनिक के पास, पूजा किराना स्टोर के पास और बोन जॉइंट टावर के नजदीक पौधारोपण किया गया है। इन सभी स्थानों पर आवश्यकतानुसार ट्री गार्ड लगाकर पौधों को सुरक्षित किया गया है।
विभिन्न संगठनों का मिला सहयोग
इस अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और सीआरपीएफ सहित कई संगठनों का सक्रिय सहयोग रहा।
ये रहे प्रमुख सहभागी
पौधारोपण कार्यक्रम में दिनेश कुमार, सुमित, राकेश देराश्री, प्रशांत श्योराण, किशोर, प्रदीप, नवदीप, सीआरपीएफ उपकमांडेट ललित राजकमल, सूबेदार मेजर अचलाराम, रतन सिंह, पुरूषोत्तम, योगेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, विष्णु, सुरेश कुमार, देवेंद्र सहारण, आईटीआई प्रबंधक रचित और रविन्द्र सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.