जैसलमेर, 02 अगस्त। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत 20वीं किस्त के सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर में किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सेवापुरी विधानसभा के बनोली गांव से इस किस्त को जारी किया गया, जिसके तहत किसानों के खातों में ₹2000 की धनराशि हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों किसान कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर में एकत्रित हुए और इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को लाइव देखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने केंद्र सरकार की इस योजना को किसानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने जिले की प्रमुख फसलों – जीरा, चना, मोठ, इसबगोल और बाजरा – की वैज्ञानिक खेती को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसान नवाचार तकनीकों को अपनाकर उत्पादन और आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।
श्री भाटी ने कृषि वैज्ञानिकों से अपील की कि वे किसानों को उन्नत बीज, कम लागत वाली खेती, मृदा परीक्षण कार्ड और जल संरक्षण तकनीकों से जोड़ें ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके।
कार्यक्रम में मोहनगढ़ प्रधान श्रीमती कृष्णा चौधरी ने भी किसानों से वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने का आग्रह किया। वहीं, कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. दीपक चतुर्वेदी ने मौसम अनुकूल खेती और प्राकृतिक खेती की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने हरी खाद के उपयोग, कम पानी में पनपने वाली फसल किस्मों और मृदा में जैविक तत्व बढ़ाने की विधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न गांवों – थईयात, भू, भोपा, देवा, बासनपीर, कनोई मोकला, जवाहरनगर, देवीकोट, सुथारमंडी, मोहनगढ़, रिदवा और भाकरराणी – से आए किसानों ने भागीदारी की।
कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. चारू शर्मा, श्री अतुल गालव और श्री गौरव सिंह ने किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.