हनुमान चौक, अजमेर | रिपोर्ट: गिरधारी लाल प्रजापति
नेशनल इंश्योरेंस वर्कर ऑर्गेनाइजेशन, अजमेर डिवीजन ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए हनुमान चौक स्थित श्रीकन्या आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय को एक कंप्यूटर सेट भेंट किया। यह पहल डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर संगठन के सचिव व अजमेर मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, मंडल महासचिव सुनील कुमार जैन, सलाहकार शंकर ओजवानी, प्रभुलाल भट्ट, मदन शेखावत, बिंदुप्रकाश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
समिति ने जताया आभार
विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ताराचंद प्रजापति, उपाध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष सुभाष मित्तल, सहसचिव कुणाल बंसल तथा बृजेश मुदगल ने संगठन के इस सहयोग की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन
पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा धाभाई ने प्रभावशाली ढंग से किया और उपस्थित सभी गणमान्यजनों को संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

