डोडा पोस्त तस्करी मामले में फरार दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, 11 अगस्त तक रिमांड पर भेजे

पुलिस की विशेष कार्रवाई में कोटा से दबोचे गए थे दोनों आरोपी, दिसंबर में बरामद हुआ था 157 किलोग्राम डोडा पोस्त

doda-post-kohta-arrest

लोकेशन: पीसांगन, अजमेर
रिपोर्टर: ओमप्रकाश चौधरी

पीसांगन पुलिस ने 17 दिसंबर 2024 को फतेहपुरा क्षेत्र में 157 किलो डोडा पोस्त के साथ जब्त किए गए मिनी ट्रक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गिरफ्तार आरोपियों में कोटा जिले के अमरकुंआ निवासी ओमप्रकाश गुर्जर (35 वर्ष) और कोलाना निवासी मेवाराम गुर्जर (30 वर्ष) शामिल हैं। दोनों को पीसांगन पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दबोचा और 5 अगस्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 11 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।


कैसे पकड़ा गया मामला

थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर की रात को फतेहपुरा तिराहे पर पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने ट्रक को फतेहपुरा गांव की ओर मोड़ दिया। हाईवे पर काम चलने और रास्ता बंद होने की वजह से ट्रक को गांव के अंदर एक गली में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने मिनी ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 5 प्लास्टिक के कट्टों और 6 जूट की बोरियों में कुल 157 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। इसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।


गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई को सफल बनाने में थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के साथ हैड कांस्टेबल गुलाबराम, गणेशराम सामरिया, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार थांकण, प्रकाश जाखड़, दिनेश चौधरी, कुशाल पचार, जोराराम जाट और कोटा के रानपुर थाने से हेड कांस्टेबल घासीराम, कांस्टेबल कुलदीप, हनुमान, मुन्नालाल और मुकेश कुमार की अहम भूमिका रही।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply