बालोतरा
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने सोमवार को पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत ब्लाउजांटी में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
रात के अंधेरे में प्रशासन जनता के बीच
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखीं। इन समस्याओं में प्रमुख रूप से पीने के पानी की समस्या, बिजली आपूर्ति की अनियमितता, सड़क निर्माण की मांग, और पेंशन संबंधित प्रकरण शामिल थे।
कलक्टर यादव ने एक-एक परिवादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चौपाल का मुख्य उद्देश्य यही है कि ग्रामीणों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और उनके घर के पास ही समस्याओं का समाधान हो।

समस्याओं के समाधान को मिली प्राथमिकता
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन मामलों का मौके पर समाधान संभव नहीं है, उनका रिकॉर्ड संधारित किया जाए और समाधान के बाद संबंधित ग्रामीण को सूचित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं को संवेदनशीलता से लें और समयबद्ध तरीके से निपटाएं।
इस रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार सहित जिला और ब्लॉक स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.