Friday, August 8, 2025
Homeजिला वार खबरेबालोतरासीएमएचओ ने किया कल्याणपुर सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण, 7...

सीएमएचओ ने किया कल्याणपुर सहित कई स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण, 7 कार्मिक गैरहाजिर, नोटिस जारी

📍स्थान: बालोतरा

बालोतरा, 31 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. वांकाराम चौधरी ने मंगलवार को बालोतरा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अराबा चौहान तथा उप स्वास्थ्य केंद्र डोली कला, डोली राजगुरा, अराबा ऊरासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डोली कला, डोली राजगुरा और अराबा ऊरा के उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाए गए, जिस पर डॉ. चौधरी ने संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।


7 कार्मिक पाए गए अनुपस्थित

निरीक्षण में कुल 7 कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।
सीएमएचओ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


रजिस्टर और रिकॉर्ड में लापरवाही

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह के अनुसार, अराबा चौहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी रिकॉर्ड और रजिस्टर अपूर्ण पाए गए।
विशेष रूप से 2A और 2B रजिस्टर अधूरे थे, जिसे लेकर बीसीएमओ को निर्देश दिया गया कि समयसीमा में सुधार किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।


पानी भराव की स्थिति पर निर्देश

डॉ. चौधरी ने डोली कला, डोली राजगुरा व अराबा ऊरा केंद्रों की भवन स्थिति का भी निरीक्षण किया। पानी भराव की समस्या को देखते हुए उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र को नजदीकी भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।


लैब और RCH एक्टिविटी पर भी ज़ोर

निरीक्षण के दौरान NCD, TB स्पुटम, ई-केवाईसी, RCH गतिविधियों की भी समीक्षा की गई।
डॉ. चौधरी ने निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्य 7 दिनों के भीतर पूर्ण किए जाएं।


निरीक्षण में शामिल अधिकारी

इस निरीक्षण दल में

  • नोडल अधिकारी डॉ. रोहिताश पंचारिया
  • बीसीएमओ डॉ. गुमान सिंह
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह
  • चिकित्सा प्रभारी डॉ. द्वारिका प्रसाद शर्मा
    तथा अन्य स्टाफ शामिल रहे।

Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments