रामदेवरा,
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक गणपत बांठिया ने जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेवजी की समाधि पर पूजा-अर्चना की और देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा सम्पन्न करवाई गई।

इस अवसर पर बांठिया ने रामदेवरा मेले में पहली बार आयोजित हो रहे लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्र कुंभ 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश चंद्र जी का पाथेय सुनने का भी अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम और पोखरण विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज ने भी समारोह को संबोधित किया।
गणपत बांठिया ने जानकारी दी कि 1 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले रामदेवरा मेले में पहली बार नेत्र स्वास्थ्य निशुल्क महाशिविर का आयोजन किया गया है। इसमें नेत्र जांच, दवा वितरण, चश्मे एवं ऑपरेशन की नि:शुल्क व उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं, जो हज़ारों श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होंगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.