राजभाषा हिंदी प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाया नवाचार, सीखने का रोचक तरीका

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के छात्र भी हुए शामिल

hindi-pradarshani-navodaya-pachpadra

बालोतरा, 06 अगस्त।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पचपदरा में बुधवार को एक विशेष राजभाषा हिंदी शिक्षण-अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा को रचनात्मक और प्रभावशाली तरीकों से सिखाना था, जिसमें विद्यार्थियों ने नवाचार का शानदार परिचय दिया।

3D मॉडल और व्यावहारिक गतिविधियों से जटिल अवधारणाएं हुई सरल
हिंदी शिक्षक प्रेमचंद वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने हिंदी व्याकरण, कविता, साहित्य और भाषा उपयोग पर आधारित अनेक प्रायोगिक और त्रिआयामी मॉडल तैयार किए। इन मॉडलों ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सिद्ध किया कि हिंदी भाषा को खेल-खेल में भी सीखा जा सकता है। विशेषकर छोटे बच्चों के लिए तैयार की गई खिलौना-आधारित पाठ सामग्री ने सीखने की प्रक्रिया को मनोरंजक बना दिया।

अन्य विद्यालयों से भी जुड़ाव, आपसी सीख का अवसर
प्रदर्शनी के तहत एक ‘गति निर्धारक कार्यक्रम’ भी रखा गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, बालोतरा के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया। इस पहल से दोनों विद्यालयों के छात्र एक-दूसरे की प्रस्तुतियों से प्रेरित हुए और साझा नवाचार की भावना को प्रोत्साहन मिला।

मुख्य अतिथि ने की सराहना, नवाचार को बताया आवश्यक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसपी अशोक ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “इस प्रकार की प्रदर्शनियां हिंदी को एक सशक्त राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए।”

समावेशी शिक्षा और सृजनात्मकता का मंच
विद्यालय के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने कहा कि यह प्रदर्शनी समावेशी शिक्षा और नवाचार का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, पचपदरा में ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों में सृजनात्मकता और भाषाई दक्षता का विकास होता है।

संचालन और उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन छात्र संजय और छात्रा निकिता ने किया। इस दौरान दोनों विद्यालयों के शिक्षकगण और वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply