लूणी की लहरों में जहर, सद्बुद्धि यज्ञ कर किसानों ने जताया विरोध

करणसिंह उचियारड़ा ट्रैक्टर रैली के साथ पहुंचे मेलबा गांव, नदी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हुआ आयोजन

jozari-looni-nadi-sadbuddhi-yagya

कुलदीप छंगाणी

जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव करणसिंह उचियारड़ा ने मंगलवार को जोजरी-लूणी नदी बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में मेलबा गांव में आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में हिस्सा लिया। यह आयोजन जोजरी-लूणी नदी में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ एक प्रतीकात्मक जनआंदोलन था, जिसमें सैकड़ों किसानों और ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई।

ट्रैक्टर रैली के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता

करणसिंह उचियारड़ा सैकड़ों समर्थकों के साथ ट्रैक्टर रैली निकालकर धवा से मेलबा गांव पहुंचे। रैली का उद्देश्य सरकार का ध्यान जोजरी और लूणी नदियों में लगातार बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण की ओर आकर्षित करना था।

प्रदूषण के खिलाफ हवन और प्रार्थना

संघर्ष समिति द्वारा आयोजित सद्बुद्धि यज्ञ में हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की गई कि शासन-प्रशासन को सद्बुद्धि मिले और इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकले। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नदियों में बहाया जा रहा फैक्ट्रियों का जहरीला पानी सिर्फ पर्यावरण को नहीं, बल्कि खेतों, फसलों, पशुओं और आमजन के जीवन को प्रभावित कर रहा है।

स्थायी समाधान तक जारी रहेगा संघर्ष

करण सिंह ने कहा, “यह केवल पर्यावरण का मुद्दा नहीं है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जुड़ा मामला है। जब तक जोजरी और लूणी नदी को प्रदूषण से मुक्त नहीं किया जाता, यह संघर्ष जारी रहेगा।” कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे नदियों को बचाने की इस लड़ाई को पूरी ताकत के साथ लड़ते रहेंगे।

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

यज्ञ में कांग्रेस नेता करणसिंह उचियारड़ा, भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़, पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, जोधपुर कांग्रेस शहर उत्तर अध्यक्ष सलीम खान, दक्षिण अध्यक्ष नरेश जोशी, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, महेंद्रसिंह बिश्नोई, महापौर कुंती देवड़ा, आरएलपी प्रदेश उपाध्यक्ष थान सिंह डोली, फलोदी विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश छंगाणी, कुम्भसिंह पातावत, महेश व्यास, श्रवणराम पटेल, हनुमान सिंह राजपुरोहित, शंभुसिंह मेड़तिया, विजयलक्ष्मी पटेल, कुम्भाराम मेघवाल, भंवर हटवाल, मूलाराम मेघवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply