बालोतरा,
सिवाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भागवा के राजस्व गांव तेलवाड़ा गोगामाड़ में रविवार को जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत माइक्रो स्टोरेज टैंक (एनिकट) का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने भूमि पूजन कर नींव रखी।
किसानों के लिए वरदान होगा यह बांध
शिलान्यास अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि तेलवाड़ा में बनने वाला यह एनिकट जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। बरसाती जल को संरक्षित करने से क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गांव-गांव तक विकास कार्य पहुंचा रही है।

विधायक हमीर सिंह भायल ने जताया आभार
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि यह बांध 7 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। भायल ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और उनके विश्वास की वजह से आज सिवाना लगातार विकास की राह पर अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। यह प्रसन्नता की बात है कि सबसे अधिक एनिकट बांध सिवाना क्षेत्र में ही स्वीकृत हुए हैं।

जोरदार स्वागत हुआ मंत्री का
इससे पूर्व मंत्री जोराराम कुमावत का गांव काठाड़ी, दरबला और भागवा में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
मौजूद रहे अधिकारी व जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार रायचंद देवासी, सरपंच भीखाराम, जेठू सिंह भायल, सुर सिंह भायल, हरि सिंह भायल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिसराराम देवासी, पूर्व सरपंच जोगराम देवासी सहित जल संसाधन, पशुपालन, कृषि व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

