बालोतरा। जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को कलेक्टरेट सभागार में आयोजित बैठक में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की गहन समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों तक त्वरित राहत पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से करें कार्य
प्रभारी मंत्री कुमावत ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने में कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने गिरदावरी कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि काश्तकारों को मुआवजा और फसल बीमा का लाभ मिल सके। मंत्री ने अधिकारियों को फील्ड विजिट कर वास्तविक आंकलन करने पर जोर दिया।
किसानों और पशुपालकों को त्वरित सहायता
बैठक में प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग को फॉल्ट समय पर ठीक करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं पशुपालन विभाग से जिले में हुई पशु क्षति की जानकारी लेते हुए उन्होंने मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत प्रभावित पशुपालकों को शीघ्र लाभान्वित करने को कहा।
“गांव चलो – शहर चलो” अभियान की तैयारी
कुमावत ने “गाँव चलो अभियान”, “शहर चलो अभियान” और “सहकार सदस्यता अभियान” की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों से पहले लंबित कार्यों की सूची तैयार कर ली जाए और कैंप के दौरान निस्तारण कर आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाया जाए। नगर परिषद को टेंडर प्रक्रिया समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में रहे मौजूद
इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीर सिंह, पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, एडीएम अशोक कुमार, एडीसीईओ हीराराम कलबी, एसडीएम जगदीश सिंह आशिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

