जसोल/बालोतरा।
भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी के पावन अवसर पर जसोलधाम स्थित श्री राणी भटियाणीसा मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह मंगला आरती से लेकर शाम की महाआरती तक मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा और हर ओर भक्ति का वातावरण छाया रहा।
भोजन प्रसादी (अन्नपूर्णा प्रसादम) का अर्पण
इस अवसर पर मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा प्रसादम (महाप्रसादी) का अर्पण किया गया। इसका लाभ टापरा निवासी श्रवण सिंह राठौड़ परिवार को प्राप्त हुआ। भोग अर्पण के बाद लाभार्थी परिवार ने दर्शनार्थ आए असंख्य भक्तों को महाप्रसादी वितरित की।
छप्पन भोग का अलौकिक आयोजन
मंदिर में छप्पन भोग की भव्य सजावट की गई, जिसमें 56 प्रकार के व्यंजनों का अर्पण विधिवत ढोल-नगाड़ों और थाली की टंकार के साथ किया गया। संध्याकाल तक भक्तों ने इस अद्भुत छप्पन भोग के दर्शन किए। तत्पश्चात, इन व्यंजनों को भोजनशाला में प्रसाद रूप में वितरित किया गया।

कन्या पूजन और सामाजिक समरसता
भोग अर्पण के उपरांत मंदिर संस्थान एवं लाभार्थी परिवारों द्वारा कन्या पूजन किया गया। कन्याओं को फल प्रसादम, अन्नपूर्णा प्रसादम और दक्षिणा अर्पित की गई। जसोलधाम की भोजनशाला में पूरे दिन निःशुल्क महाप्रसादी वितरण किया गया, जिसमें सभी धर्मों और वर्गों के भक्तों ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।
भक्ति संध्या और रात्रि जागरण
द्वादशी की रात्रि को भक्ति संध्या और जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय भजन मंडलियाँ मां जसोल की महिमा का गुणगान करती हुईं भजनों की प्रस्तुतियाँ देंगी।

त्रयोदशी पर विशेष आयोजन
भाद्रपद शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को मंदिर परिसर में छप्पन भोग एवं महाप्रसादी भोग का आयोजन होगा। साथ ही मंदिर संस्थान द्वारा विशेष हवन-पूजन किया जाएगा। इस दौरान दर्शनार्थ आने वाले भक्तों को फलों का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





