भैरुन्दा/बांसवाड़ा। संवाददाता।
कहते हैं हौसले बुलंद और इरादे मजबूत हों तो सफलता कदम चूमती है। यही साबित किया है बांसवाड़ा जिले के सुरपुर गांव के प्रजापत समाज के होनहार विद्यार्थी खुशांत प्रजापत ने, जिन्होंने आईआईटी में सफलता पाकर भोपाल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाया है।
शिक्षित परिवार से प्रेरणा
खुशांत प्रजापत, दिलीप प्रजापत के सुपुत्र और प्रजापत समाज बांसवाड़ा के अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापत के पोते हैं। शंकरलाल जी फॉरेस्ट विभाग से रिटायर्ड होने के साथ समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं। खुशांत के पिता दिलीप प्रजापत बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन व्यवसाय से जुड़े हैं जबकि चाचा लोकेश प्रजापत एक्सिस बैंक में मैनेजर हैं।

परिवार की अन्य सफल विभूतियां
यह परिवार शिक्षा और समाज सेवा का प्रेरणास्रोत है। निखिल प्रजापत एम्स में रेडियोलॉजी डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं। वहीं शंकरलाल प्रजापत के भाई देवीलाल प्रजापत के पुत्र मनीष प्रजापत की पत्नी मोनिका सरकारी अध्यापक हैं और छोटे भाई प्रदीप प्रजापत पीटीआई शिक्षक हैं।
समाज को गर्व
अखिल भारतीय श्री श्रीयादे माता प्रजापति सेवा समिति पुष्कर अजमेर के अध्यक्ष हीरालाल प्रजापति व समिति ने इस परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। समाज की विभिन्न संस्थाओं ने भी इस परिवार को हार्दिक बधाई दी और कहा कि ऐसे शिक्षित परिवार समाज का मान बढ़ाते हैं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

