भरतपुर। भरतपुर रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्टेशन पर देसी-विदेशी पर्यटकों का लगातार आना-जाना रहता है, लेकिन बंदरों के झुंड आए दिन यात्रियों पर हमला कर देते हैं और खाने-पीने का सामान छीनकर भाग जाते हैं।

महिला यात्री पर हमला
स्थानीय यात्री राहुल मदेरणा ने बताया कि सोमवार सुबह प्लेटफार्म नंबर 3 पर सीढ़ियों से जाते समय बंदरों के झुंड ने एक महिला यात्री और युवक पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि महिला गंभीर रूप से घायल नहीं हुई। हालांकि, इस घटना से यात्रियों में भय का माहौल बना हुआ है।

पर्यटक और यात्री असुरक्षित
स्टेशन पर हमेशा चहल-पहल बनी रहती है। यहां आने वाले विदेशी पर्यटक भी बंदरों के हमले का शिकार बन रहे हैं। बंदरों की उछल-कूद और धमाचौकड़ी से यात्री असहज महसूस करते हैं, विशेषकर महिला यात्री अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहती हैं।
खानपान स्टाल और यात्रियों का सामान निशाने पर
बंदर न केवल खानपान स्टालों से सामान उठा ले जाते हैं बल्कि यात्रियों के बैग और थैले भी छीनकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। अक्सर टीन शेड और फुट ओवरब्रिज पर बैठे बंदर अचानक छलांग लगाकर यात्रियों के हाथ से थैले और पैकेट झपट लेते हैं।
रेलवे प्रशासन से कार्रवाई की मांग
यात्री राहुल मदेरणा ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि बंदरों को पकड़कर दूसरी जगह छोड़ा जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और स्टेशन पर सुरक्षित माहौल बन सके।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.