डूँगरपुर, राजस्थान रिपोर्टर: सादिक अली
सोमवार को डूँगरपुर विधायक प्रत्याशी बंशीलाल कटारा ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रतिनिधिमंडल ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात कर अस्पताल में मरीजों को हो रही असुविधाओं से अवगत कराया।
श्री कटारा ने अस्पताल परिसर के बाहर हो रही अनियंत्रित पार्किंग वसूली पर आपत्ति जताते हुए कहा कि या तो यह वसूली बंद की जाए या फिर इसे प्रशासनिक नियमों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने नियमित समय पर मरीजों के लिए लैब जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी मांग की।
सड़क मरम्मत व सुविधाओं में सुधार की मांग
पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश भनात ने हॉस्पिटल तक पहुंचने वाली सड़क की खस्ता हालत पर चिंता जताई और कहा कि सड़क की मरम्मत कर मरीजों की आवाजाही को सुगम बनाया जाए।

पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित
निरीक्षण के बाद प्रतिनिधिमंडल ने परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रमेश घोघरा, महामंत्री सुरमाल जी, बूथ अध्यक्ष जीवा, डॉ. लक्ष्य शर्मा, डॉ. देवेंद्र मीणा, डॉ. विश्वजीत और डॉ. गजेन्द्र भी उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

