प्रतिनिधिमंडल ने सरदार पटेल जयंती को अवकाश घोषित करने की मांग उठाई
डूँगरपुर। संवाददाता - सादिक अली
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान सरकार के विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल से उनके राजकीय निवास पर मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया।
मंत्री पटेल ने सरदार पटेल सेना द्वारा प्रदेश भर में फैलाए जा रहे विचारों की सराहना की और आश्वस्त किया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश को लेकर सरकार में चर्चा करेंगे और प्राथमिकता से विषय रखेंगे।

OBC आरक्षण पर भी हुई चर्चा
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री पटेल के समक्ष TSP क्षेत्र में OBC वर्ग को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करने की मांग भी रखी।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र डांगी धताणा ने कहा कि OBC को आरक्षण देना राज्य सरकार का मास्टर स्ट्रोक साबित होगा, जिससे लाखों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
कवि सुनील पटेल ‘सन्नाटा नेजपुर’ ने कहा कि राजस्थान के सर्वाधिक लोकप्रिय मंत्री जोगाराम पटेल से मुलाकात से युवाओं में खासा उत्साह है। उन्होंने मंत्री को वागड़-मेवाड़ क्षेत्र में आने का निमंत्रण भी दिया।

प्रतिनिधिमंडल में कई जिलों के प्रतिनिधि शामिल
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पाटीदार मसोटिया, जिला संयोजक बांसवाड़ा जगदीश पाटीदार चौखला, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष इंडियालाल पाटीदार, विक्रम भाई, ललित भाई, हिमांशु पाटीदार, अमरजी भाई, वाजेंग पाटीदार सामागढ़ा, भगवान पाटीदार घाटोल, मानसिंह पटेल सियापुर, मुकेश पाटीदार भचड़िया, दिलीप पाटीदार, लक्ष्मणलाल पटेल थाणा सहित सलूंबर, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा के कई गणमान्य प्रतिनिधि शामिल रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

