डूंगरपुर | संवाददाता - सादिक अली
झालावाड़ जिले की मनोहर थाना तहसील के पीपलोदी गांव में सरकारी विद्यालय का भवन गिरने से 7 मासूम छात्रों की मौत के विरोध में डूंगरपुर के SBP कॉलेज में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन हुआ। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (BPVM) के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कॉलेज के मुख्य द्वार पर उनका पुतला फूंका।
प्रदर्शन में छात्रों का फूटा आक्रोश
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक तुषार परमार के नेतृत्व में सुबह से ही कॉलेज परिसर में छात्र एकत्र होने लगे। मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल होता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी छात्र SBP कॉलेज मैदान में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कॉलेज गेट पर पहुंचे। उन्होंने हादसे के लिए राज्य सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

SBP कॉलेज के खंडहर भवन को लेकर भी विरोध
प्रदर्शन के बाद छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भी लामबंद हुए। उन्होंने कॉलेज में वर्षों से खंडहर पड़े भवन को लेकर प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और प्रशासन से भवन को गिराने की मांग की, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
प्रमुख छात्र नेता रहे मौजूद
प्रदर्शन में BPVM के जिला संयोजक तुषार परमार, जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल होता, छात्र संघ महासचिव नीलेश रोत, धनराज भमात, शंकर रोत, शांतिलाल रोत, लोकेश कटारा, नीरज डामोर, सायना कलासुआ, नरेश रोत, संजय रोत, अनिल कलासुआ, गौरव कटारा सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे।

न्याय की मांग
छात्रों ने हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और लापरवाह तंत्र पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

