सांभर झील (संवाददाता डब्लू गोस्वामी):
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सांभर क्षेत्र के प्रति गंभीरता दिखाते हुए वर्षों से बंद पड़ी रोडवेज बस सेवा को पुनः शुरू करवाया है। परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी कर सांभर से अजमेर तथा अजमेर से सांभर के बीच बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।
बस सेवा बंद होने से आमजन लंबे समय से परेशानी झेल रहे थे। कोरोना काल के समय यह सेवा बंद की गई थी, जो अब मंत्री के प्रयासों से पुनः सुचारु हो गई है। इस निर्णय से स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, व्यापारियों व कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
बसों का संचालन निम्नानुसार रहेगा:
- अजमेर से सांभर (वाया किशनगढ़, दूदू, नरेना) – प्रातः 7:00 बजे
- सांभर से अजमेर – प्रातः 10:00 बजे
- अजमेर से सांभर – दोपहर 1:00 बजे
- सांभर से अजमेर – सायं 4:00 बजे
बस सेवा शुरू होने के मौके पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद गट्टानी ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर का साफा पहनाकर सम्मान किया तथा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय लोगों ने परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा व राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.