बालोतरा में सहकार एवं रोजगार मेले का आयोजन, 42 नवनियुक्त युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

📍 स्थान: बालोतरा, राजस्थान  ✍️ रिपोर्ट: मुकेश खारवाल | Thar Chronicle

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर गुरुवार को बालोतरा में सहकार एवं रोजगार मेले का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत समिति बालोतरा के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिले के 42 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव एवं पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने सभी युवाओं से अपने कार्यों में पूरी ईमानदारी और लगन से जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार, राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक कांतीलाल गहलोत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नवनियुक्त कार्मिक व उनके परिजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उमंग, आत्मविश्वास और नए सफर की शुरुआत का उत्साह स्पष्ट नजर आया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply