Sunday, December 14, 2025
Homeजयपुरसांभरलेकसांभर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्तदान शिविर आज, जागरूकता रैली निकाली

सांभर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा रक्तदान शिविर आज, जागरूकता रैली निकाली

सांभरलेक, डब्लू गोस्वामी।

विश्व बंधुत्व दिवस एवं दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा देशभर में चलाए जा रहे रक्तदान अभियान के तहत सांभर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

रैली से मिली रक्तदान की प्रेरणा

शनिवार को रक्तदान के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ शाखा सांभर लेक और राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई।
संस्था संचालिका उर्मिला बहन ने रैली को परमात्म ध्वज दिखाकर रवाना किया। रैली ब्रह्माकुमारी सेंटर से प्रारंभ होकर बाजार के मुख्य मार्गों, बस स्टैंड, पांच बत्ती चौराहा, तेली दरवाजा, गोला बाजार से होते हुए गट्टाणी बाजार तक निकाली गई और सांभर साल्ट लिमिटेड के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुई।

आमजन ने किया स्वागत

रैली में शामिल विद्यार्थियों के हाथों में रक्तदान को प्रेरित करने वाले स्लोगन और बैनर थे, जिन्होंने लोगों को प्रभावित किया। व्यापारी बंधुओं और आमजन ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रक्तदान का संकल्प लिया।

पूरे देश में चलेगा अभियान

गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 22 से 25 अगस्त तक पूरे भारत और नेपाल में रक्तदान अभियान चलाया जा रहा है। संस्था ने इस अवधि में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।

मुख्य अतिथि रहेंगे उपखंड अधिकारी

सांभर में रविवार को होने वाले रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी श्रीमान ऋषिराज कपिल उपस्थित रहेंगे। संस्था प्रमुख उर्मिला बहन ने महाविद्यालय परिवार और आमजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है, इसलिए सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डॉ. नंदा राम ने भी केडेट्स को रक्तदान के महत्व बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी सहित संस्था से जुड़े सैकड़ों भाई-बहन मौजूद रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments