सांभरलेक │ रिपोर्ट — डब्लू गोस्वामी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान को गति देने के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार आज सांभरलेक नगर पालिका सभागार से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एसडीएम ऋषि राज कपिल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल बनाना है तथा अधिक से अधिक घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराने के लिए जागरूकता फैलाना है।

एसडीएम कपिल ने प्रशासन और अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि सांभरलेक एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे “विश्व धरोहर शहर” के रूप में पहचान मिली है, इसलिए यहां का स्वतंत्रता दिवस आयोजन भी भव्य और प्रेरणादायी होना चाहिए।

रैली में सांभर थाना अधिकारी राजेंद्र यादव मय टीम, पंचायत समिति, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छगनलाल यादव व कार्मिक, टीकम मालाकार, दरबार स्कूल के बच्चे, तालुका विधि सेवा समिति, पार्षदगण, समाजसेवी, भाजपा अध्यक्ष भवन मोदी, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा और नगर पालिका अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.