स्थान: पादूकलां (नागौर)
पादूकलां। कस्बे के राजीव गांधी आईटीआई सेवा केंद्र परिसर में आत्मा योजनांतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पादूकलां की सरपंच कने रामप्यारी देवी ने की। गोष्ठी प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर, कृषि अधिकारी मेड़ता सिटी हरेंद्र कुमार, सहायक कृषि अधिकारी रियांबड़ी सोहनलाल फुलवरिया और वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार बढाणिया ने किसानों को जैविक खेती के महत्व और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हरेंद्र कुमार ने ड्रिप इरिगेशन, फव्वारा और पॉली हाउस के रखरखाव एवं उपयोग पर प्रकाश डाला, जबकि महेंद्र कुमार बढाणिया ने खरीफ फसलों में सिंचाई, कीट एवं रोग नियंत्रण तथा विभागीय योजनाओं के लाभ के बारे में बताया।

गोष्ठी में शिवजीराम फड़ौदा सहित रियांबड़ी ब्लॉक के 100 से अधिक किसान शामिल हुए। मृदा स्वास्थ्य, जल संरक्षण और आधुनिक कृषि तकनीकों के महत्व पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर पटवारी बलराम टाडा, सहायक कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक रियांबड़ी के अन्य कृषि कार्मिक मौजूद रहे।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





