जैसलमेर
राजस्थान सरकार एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा दशम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, गांधी कॉलोनी जैसलमेर में बुधवार को आरोग्य सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार के साथ हुई।

दूसरे दिन महंत बालभारती जी महाराज ने बच्चों एवं उपस्थित जनसमूह को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पारंपरिक आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि – “आयुर्वेद का महत्व प्राचीन काल से है, हमारे पूर्वज भी इसका उपयोग करते थे, इसलिए आमजन अधिक से अधिक संख्या में आकर इस शिविर का लाभ उठाएं।”
इस अवसर पर डॉ. ताम्बल राम जुईया (उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग जैसलमेर) और जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की पीएमओ डॉ. चम्पा सोलंकी उपस्थित रही। डॉ. सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष की थीम “लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद” रखी गई है। 23 सितम्बर को दशम आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन 165 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वर्णप्राशन कराया गया, दूसरे दिन काढ़ा पिलाया गया तथा अगले तीन दिनों तक निशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें घुटनों के दर्द, कमर दर्द और वात रोगों का पंचकर्म पद्धति से उपचार किया जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

