पोकरण: 2025 में बाबा रामदेव मेला आयोजित करने की तैयारियां

कलेक्टर प्रताप सिंह व SP सुधीर चौधरी ने विभागीय अधिकारियों संग की बैठक, लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर दिए अहम निर्देश

पोकरण में बाबा रामदेवरा भादवा मेले-2025 की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर और SP अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए
पोकरण: बाबा रामदेवरा भादवा मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह व SP सुधीर चौधरी ने ली अधिकारियों की बैठक

पोकरण। जगविख्यात लोक आस्था एवं श्रद्धा के प्रतीक बाबा रामदेवरा मेला-2025 का आयोजन इस वर्ष भादवा शुक्ल पक्ष की बीज, 25 अगस्त से विधिवत रूप से प्रारंभ होगा। लेकिन देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आवक को ध्यान में रखते हुए 10 अगस्त से ही प्रशासनिक व्यवस्थाएं लागू कर दी जाएंगी।

इसी के मद्देनजर सोमवार को पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बाबा रामदेव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुविधा संपन्न वातावरण उपलब्ध कराने के लिए समय रहते समस्त तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

जिला कलक्टर ने ली मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं  के संबंध में बैठक
जिला कलक्टर ने ली मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक

🔹 मुख्य निर्देश और चर्चा के विषय

  • मेले के दौरान सफाई, शुद्ध पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, परिवहन, यातायात व पार्किंग व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया गया।
  • धार्मिक स्थलों, रास्तों व विश्राम स्थलों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा हुई।
  • भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल, CCTV निगरानी, निशुल्क चिकित्सा शिविर, मोबाइल मेडिकल यूनिट, एंबुलेंस, प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव जी के मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे, इसके लिए सभी विभाग जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी अधूरे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

🔹 सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएंगे तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

मेलाधिकारी व उपखंड अधिकारी पोकरण लाखा राम चौधरी ने विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सभी विभाग अपने स्तर पर अभी से कार्य योजना बनाकर तैयारियां प्रारंभ करें, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्तम सुविधाएं दी जा सकें।

🔹 बैठक में ये रहे उपस्थित

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, सरपंच रामदेवरा समुद्र सिंह तंवर, रामदेवरा व्यापार संघ व मंदिर समिति के पदाधिकारी, नगर पालिका पोकरण, पीएचईडी, विद्युत, चिकित्सा, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण, पर्यटन, आपदा प्रबंधन विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply