
जैसलमेर।
देश और प्रदेश में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे इन हमलों को लेकर पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। इसी कड़ी में इंडियन फेडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की जैसलमेर इकाई ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई।
माउंट आबू प्रकरण: दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में हाल ही में माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह उखरड़ा के साथ नगरपालिका कार्मिकों द्वारा की गई मारपीट और लूट की घटना का ज़िक्र करते हुए दोषियों पर त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग की गई। पत्रकारों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से मीडिया जगत में भय का माहौल पैदा हो रहा है।
16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा
इस मौके पर IFWJ ने पत्रकार हितों को लेकर 16 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, बीमा व पेंशन सुविधा, उत्पीड़न के मामलों में त्वरित न्याय, और स्थायी मान्यता सहित कई अहम बिंदुओं को शामिल किया गया।
ठोस कानून नहीं तो आंदोलन
IFWJ जिलाध्यक्ष गणपत दैया ने कहा कि
सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कानून बनाए, अन्यथा पत्रकार समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
कई पत्रकार साथी रहे मौजूदज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष गणपत दैया के साथ वरिष्ठ पत्रकार शंकरदान देथा, सूर्यवीर सिंह तंवर, सांवलदान रतनू, धर्मेंद्र प्रजापत, कोजराज माली, पूरण सिंह सोढा, विक्रम सिंह सोढा, अशरफ शाह, भादर सिंह राजपुरोहित, प्रेमराम सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.