
डीडवाना।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन डीडवाना स्थित पुरानी पंचायत समिति के सभागार में किया गया। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों व केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सांसद बेनीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में संचालित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें ताकि आमजन को इनका लाभ शीघ्र मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, जिला प्रमुख भगीरथ चौधरी, जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सांसद ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क निर्माण कार्यों सहित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.