नावां (डीडवाना-नागौर)। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नावां में रविवार को आयोजित एक भव्य समारोह में राजस्थान सरकार के राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी ने पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया। यह पुस्तकालय भामाशाह राजेश गोयल की ओर से लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री चौधरी का विद्यालय परिवार की ओर से माला व साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेश गुर्जर, साल्ट डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश जांदू, और अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

शिक्षा में भामाशाहों का योगदान सराहनीय – मंत्री विजयसिंह चौधरी
अपने संबोधन में मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के विकास के लिए समाज के भामाशाहों को आगे आना चाहिए, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। उन्होंने भामाशाह राजेश गोयल की सतत शैक्षणिक सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक गौड़ ने बताया कि पुस्तकालय भवन का निर्माण भामाशाह गोयल के सहयोग से हो रहा है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 20 लाख रुपये है। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु एक सुसज्जित और शांत वातावरण मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि गोयल पूर्व में भी विद्यालय को लाखों रुपये की शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवा चुके हैं, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक स्तर बेहतर हुआ है।
समापन पर प्रधानाचार्य गौड़ ने मुख्य अतिथि विजयसिंह चौधरी, भामाशाह राजेश गोयल और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व स्थानीय नागरिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

