स्थान: नावां/डीडवाना-कुचामन
रिपोर्टर: मनीष पारीक
राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे “शहर चलो” अभियान के तहत डीडवाना-कुचामन ज़िले के नावां नगरपालिका सभागार में प्री-कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का एक ही छत के नीचे त्वरित समाधान करना रहा।
सफाई व रोडलाइट की समस्याओं का निस्तारण
कैंप के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सायरी गांधी और अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह चारण मौजूद रहे। उन्होंने नगरवासियों की शिकायतें सुनी और कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवाया। सफाई व्यवस्था, रोड लाइट, नालियों की सफाई जैसे मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की गई।

आमजन को मिला राहत का भरोसा
नागरिकों ने कैंप में पट्टा पत्रावली, भूमि संबंधी मामले, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन, घरेलू शौचालय निर्माण आवेदन, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, मोबाइल टावर एनओसी, आवारा पशु नियंत्रण और शहर के सौंदर्यकरण से जुड़ी शिकायतें दर्ज करवाईं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
12 सितंबर को हुआ प्री-कैंप का समापन
प्री-कैंप 12 सितंबर को संपन्न हुआ। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि “शहर चलो” अभियान से नगर की पुरानी समस्याओं के समाधान की राह खुलेगी और नगरपालिका की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

