रियांबडी (नागौर)। उपखंड क्षेत्र के किला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षिका तुहीना प्रकाश शर्मा ने बालिकाओं के लिए लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से बने शौचालय कॉम्पलेक्स का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ ने पुष्पमाला व शॉल पहनाकर तुहीना मैडम का सम्मान किया।

शिक्षा और स्वच्छता के लिए प्रेरणादायी पहल
विद्यालय के प्राचार्य प्रहलादराम बालोटिया ने बताया कि तुहीना मैडम का विद्यालय से गहरा लगाव रहा है। उन्होंने पूर्व में भी कक्षा-कक्षों के लिए अलमारियाँ, छात्राओं को ट्रैक सूट, डम्बल्स, लेजियम और फर्नीचर जैसी सामग्री विद्यालय को भेंट की है। उनका यह योगदान बालिकाओं की शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में एक अहम कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
लोकार्पण कार्यक्रम में चक्रवर्ती लखावत, सन्तोष सिंघाटिया, रामनिवास हुड्डा, कैलाशचन्द्र जाट, रामेश्वरलाल प्रजापति, किशोरकुमार, सुनील फगेड़िया, रविन्द्र कुमार, मोहनलाल गुर्जर, रविकुमार मीना, चेनाराम बडियार, नाथूलाल, मुकेशकुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

