नावां, डीडवाना-नावां / मनीष पारीक
डीडवाना-नावां जिले के नावां शहर में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ। वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह जाखड़ (RJS) की अध्यक्षता में हुई इस लोक अदालत में हजारों प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

लोक अदालत में कुल 8,092 मामलों का समाधान हुआ, जिसमें बैंक और बिजली विभाग से जुड़े 112 प्री-लिटिगेशन प्रकरण तथा 7,924 राजस्व न्यायालय मामलों का निस्तारण शामिल है।
इस अवसर पर एडवोकेट मोहनलाल कुमावत और तालुका विधिक सेवा समिति सचिव प्रियंका मीणा ने आमजन को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी देते हुए समझौते से मामलों का निपटारा करने के लिए प्रेरित किया। न्यायालय के कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफल रहा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए कुल 1 करोड़ 26 लाख 41 हजार 220 रुपये की वसूली की गई, जो इस आयोजन की बड़ी उपलब्धि रही। राज्य सरकार की ओर से भी एक प्रकरण का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वापिस लिया गया, जो अभियोजन पक्ष की सक्रियता को दर्शाता है।

लोक अदालत का उद्देश्य आमजन को सुलभ, त्वरित और किफायती न्यायिक सहायता उपलब्ध कराना है और यह प्रयास विवादित मामलों के समाधान की दिशा में कारगर सिद्ध हो रहा है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

