पोकरण,
जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशन में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत शनिवार को सीडीपीओ कार्यालय पोकरण में एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों एवं ANM ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला की शुरुआत और उद्देश्य
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री करण सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना, कन्या भ्रूण हत्या पर रोकथाम, और बालिका शिक्षा के महत्व को प्रचारित करना रहा। कार्यशाला का शुभारंभ महिला पर्यवेक्षक सुश्री निशा द्वारा दीप प्रज्वलन और प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर किया गया।

जमीनी स्तर पर बदलाव की बात
सुश्री निशा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, “समाज में बदलाव की शुरुआत जमीनी स्तर से होती है, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा व ANM इस बदलाव की सबसे सशक्त कड़ी हैं।”
प्रशिक्षण सत्र और संवाद तकनीकें
इस अवसर पर प्रतिभागियों को लिंगानुपात, मातृ स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, और सामुदायिक संवाद जैसे अहम विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दौरान सुश्री निशा एवं रंजना द्वारा संवाद तकनीकों, जन-जागरूकता अभियान की रणनीतियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि ये कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.