जैसलमेर शहर में डेंगू-चिकनगुनिया जैसे रोगों की रोकथाम के लिए चला सघन सर्वे अभियान

8 दिन में 6813 घरों और 26602 कंटेनरों की जांच, 8157 स्थानों पर डाला गया टेमीफोज

seasonal-disease-survey-jaisalmer

जैसलमेर, 2 अगस्त 2025 — जैसलमेर शहरी क्षेत्र में मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा सघन सर्वे अभियान लगातार जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत गठित 11 टीमों द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता और कंटेनर जांच का कार्य किया जा रहा है।


8 दिनों में 6813 घरों का सर्वे, 26602 कंटेनरों की जांच

डॉ. पालीवाल ने बताया कि टीमों ने बीते आठ दिनों में 6813 घरों का सर्वे कर 26602 कंटेनरों की जांच की। यह अभियान शहर के विभिन्न वार्डों में चलाया जा रहा है जहां पानी जमा होने की संभावना अधिक होती है। प्रत्येक घर में लार्वा की जांच के साथ-साथ मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी जा रही है।


8157 स्थानों पर डाला गया टेमीफोज

सर्वे टीमों ने 8157 स्थानों पर टेमीफोज दवा डालकर लार्वा नियंत्रण की कार्रवाई की है। इसके अतिरिक्त, घरों पर चिन्हांकन (मार्किंग) कर रिकॉर्ड रखा जा रहा है, ताकि आगामी निरीक्षण में यह स्पष्ट हो सके कि किस घर में दवा डाली गई और किसमें नहीं।


आमजन को किया जा रहा है जागरूक

टीमों द्वारा स्थानीय निवासियों को मौसमी बीमारियों से बचाव, लक्षणों की पहचान और समय पर उपचार की जानकारी दी जा रही है। डॉ. पालीवाल ने बताया कि एन्टी लार्वा गतिविधियों को गंभीरता से लिया जा रहा है और नगर परिषद जैसलमेर द्वारा शहर में नियमित रूप से फोगिंग भी करवाई जा रही है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply