जैसलमेर, 2 अगस्त। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जैसलमेर में लंबे समय से सेवा दे रहे पूछताछ सहायक श्री ईश्वरदान कविया को उनकी अधिवर्षिका आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। श्री कविया ने अपने 33 वर्षों की सेवायात्रा को संतोषजनक और समर्पित रूप में पूर्ण किया।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) श्री प्रवीण प्रकाश चौहान, विभागीय कर्मचारी, परिवारजन, शुभचिंतक और मीडिया से जुड़े अनेक गणमान्य लोगों ने श्री कविया का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।

श्री चौहान ने अपने संबोधन में श्री कविया की कर्मठता, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशील कार्यशैली की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए उन्हें एक अनुकरणीय और जिम्मेदार अधिकारी बताया। साथ ही उनके दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस विदाई समारोह में श्री कविया के पूज्य पिताश्री भंवरदान जी कविया, भाई सज्जन सिंह कविया, परिवारजन, मित्रगण, वरिष्ठ पत्रकार, पीआरओ विभाग के समस्त अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया, सेवानिवृत्त जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, संस्थापन अधिकारी अनवर मोहम्मद, जयदेव उज्जवल, इंद्रदान व गुडसा बारहठ, शोभसिंह रावलोत, डॉ. उमेश शर्मा, विक्रमसिंह, ओमपंवार, श्रीमती हबीबां, इदरीशखान, गंगाराम गर्ग, किशोर शर्मा (माराज), शुभम सौनी सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने श्री कविया को सम्मानपूर्वक विदाई देते हुए उनके योगदान को यादगार बताया और जीवन के नए अध्याय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.